अमेज़न दुनिया का सबसे रहस्यमई जंगल ?
**************************************************************
आपने कई खास तरह के जंगलों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जंगल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर जाना आम इंसान केइस खतरनाक जंगल में रहने वाले आदिवासी लोग इंसानों को मारकर खा जाते हैं। अगर आप किसी तरह इनसे बच भी जाएं तो जंगल के जहरीले जीव, खूंखार जानवर और उबलती हुई नदियां आपको मार डालेंगीं। लिए खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में इस जंगल से एक महानदी भी है जो अमेज़न नाम से हे विश्व विख्यात है. अमेज़न एक ऐसी महानदी है जिसका ओर-छोर दीखता ही नहीं है. इतने घने जंगल से ये नदी गुजरती है.
कहते हैं कि इस जंगल के दो रूप हैं। पहले रूप में यह जंगल अपनी खूबसूरती से लोगों का मन मोह लेता है तो वहीं दूसरी ओर ये बहुत जानलेवा भी है। जंगल की खूबसूरती को देखकर सैलानी यहां आते तो हैं लेकिन कड़वी यादें लेकर जाते हैं। तो आज हम आपको इसी खतरनाक जंगल के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। तो आये जानते है Amazon जंगल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें, तो चलिये चलते है अमेज़न के जंगल की सैर पर।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे (In This Article )--
- अमेज़न जंगल कहाँ स्थित है ? और कौन कौन देश मैं फैला हुआ है ?
- अमेज़न में जीवन एवं जीव जंतु एवं पेड़ पौधे
- अमेज़न जंगल के मूल निवासी
#_Know about DBO....
* अमेज़न जंगल कहाँ स्थित है ? और कौन कौन देश मैं फैला हुआ है?
आपने दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेज़न का नाम तो सुना ही होगा, यह पृथ्वी का एक अद्भुद और रहस्यमयी जंगल माना जाता है, इसे पृथ्वी का "लंग्स ऑफ़ द प्लेनेट" (Lungs Of The Planet ) भी कहा जाता है क्योंकि पृथ्वी का 20% Oxygen अमेज़न के जंगल से ही मिलती है।
अमेज़न का जंगल एक नहीं बल्कि 9 देशों में फैला हुआ है, इसका सबसे बड़ा भाग ब्राज़ील में - 60%, पेरू में - 13%, कोलंबिया में - 10%, और अन्य देशों वेनेजुएला, इक्वाडोर, बोलीविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुएना में फैला हुआ है। विश्व का कुल वर्षावनों का लगभग आधा भाग यही है और उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में पड़ने वालो वनो में यहीं सबसे अधिक जैव विविधता पायी जाती है।
यह जंगल 2.1 मिलियन वर्गमील( 5.5 million km sq ) में फैला हुआ है, इस जंगल के बारे में कहा जाता है की अगर यह कोई देश होता तो ये दुनिया का 9वां सबसे बड़ा देश होता। इसके अलावा अमेज़ोंन जंगल दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन भी कहा जाता है। यहां इतने बड़े और लंबे पेड़ हैं कि यहां पर धूप की रोशन तक सही से नहीं पहुंच पाती है।
![]() |
amazon jungle map |
* अमेज़न में जीवन एवं जीव जंतु एवं पेड़ पौधे ---
बता दें की पृथ्वी पे जितने जीव है, उसके एक तिहाई को एक साथ आप अमेज़न के जंगलो में ही देख सकते है. यहां लगभग 390 अरब पेड़ है. इस खूबसूरत जंगल में लगभग 200 से ज्यादा प्रजातियों और 25 लाख से ज़्यादा कीड़ो की प्रजातियां पायी जाती है, जो की पृथ्वी पर अन्य किसी स्थान पर देखने को मिलती। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि इसके सिर्फ कुछ ही प्रतिशत कीड़ों के बारे में पता चल पाया हैं. यहां पाए जाने वाले कीड़े जहरीले होते हैं जो आपकी जान तक ले सकते हैं।
अमेज़न के जंगलो के कीड़ो की काफी चर्चा होती है. माना जाता है की यहाँ इतने हजार तरह के कीड़े और जंतु मिलते हैं की उनमे से कुछ ही फीसदी के बारे में अबतक वैज्ञानिको को पता चला है. यहाँ की बुलेट चीटियां भी काफी खतरनाक मानी जाती हैं, दिखने में छोटी पर इन चीटियों को ज़हर की तरह खतरनाक माना जाता है. कहा जाता है की इनके काटने पे गोली लगने जैसा दर्द होता है।
चीटियों के बाद यहाँ के मकड़ियों की भी चर्चा बोहोत होती है. यहाँ 3 हजार से भी ज्यादा मकड़ियों की प्रजातियां पायी जाती है. जिनमे ज्यादातर खतरनाक होती है. यहाँ की टारान्टुला मकड़ी को सबसे खतरनाक माना जाता है. इसके बाल बजी इतने खतरनाक होते है की अगर ये आँखों में पड जाए तो शीशे के तरह आँखों को फाड़ सकते है. यहाँ के मकड़ियों का डांक अंधा तक कर सकता है.
![]() |
pic credit youngisthan.in |
* अमेज़न जंगल के मूल निवासी
आज पृथ्वी पर कई ऐसे सभ्यताएं और जनजातियां मौजूद है, जो सामान्य जीवन से दूर प्राकृतिक के साये में खालिस जीवन बिता रहे है. अमेज़न भी एक ऐसे ही कई प्रकार के जनजातियों का डेरा है जिसके बारे में आज तक किसी को पता ही नहीं है, ये अनकॉन्टैक्टेड ट्राइब्स है. अमेज़न के बरसाती जंगलो में पाए जाने वाले एक जनजाति का नाम हव्वाओरानी है. इक्वाडोर के इस बेहद दुर्लभ आदिवासी जनजाति के करीब 4000 सदस्य है इसमें से ज़्यादातर आज भी पारम्परिक तरीके से नाल और जहरीले भालों द्वारा अपने शिकार को अंजाम देते है.
इसी तरह की आदिम जनजातियां भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में भी हैं- सेंटीनेली व जारवा, परन्तु भारत के इन जनजातियों के बारे में एक अलग ब्लॉग जरूर लिखूंगा, आज हमने सिर्फ अमेज़न की बात किया।
उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा ये अमेज़न जंगल पे ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा।
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप निचे Comments लिख सकते है.
यदि आपको ये post अमेज़न जंगल कहाँ है, इस जंगल के खासियत, यहाँ के जनजातियां, या कुछ भी पसंद आया या कुछ सीखने को मिला है तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे Facebook, Twitter और दूसरे social media sites पे share जरूर करें।
* Thanks for reading our blog.
* All informations are provided by trusted websites.
*If you have any Questions or queries then please comment down.
Writer of this Article -- Pritam Kumar.
amazon jungle kahan hai
amazon jungle kaha hai
amazon jungle ka rahasya
amazon jungle picture
amazon jungle animals
amazon jungle kaha hai
amazon jungle ka rahasya
amazon jungle picture
amazon jungle animals
amazon jungle country
amazon jungle culture
amazon jungle civilization
amazon jungle cartoon
amazon jungle cannibal
amazon jungle city of z
amazon jungle cinema
amazon jungle chi mahiti
amazon jungle culture
amazon jungle civilization
amazon jungle cartoon
amazon jungle cannibal
amazon jungle city of z
amazon jungle cinema
amazon jungle chi mahiti
amazon jungle kahan hai
amazon jungle ka rahasya
amazon jungle kaha hai
amazon jungle kis desh mein hai
amazon jungle kahan par hai
amazon jungle ka
amazon jungle kahan sthit hai
amazon jungle ka rahasya in hindi
amazon jungle ka rahasya
amazon jungle kaha hai
amazon jungle kis desh mein hai
amazon jungle kahan par hai
amazon jungle ka
amazon jungle kahan sthit hai
amazon jungle ka rahasya in hindi
2 Comments
Nyc
ReplyDeleteThanks, Keep sharing keep support
Delete