यह पॉप्युलर रॉयल बैटल गेम सुरक्षा कारणों के सितंबर में बैन लगने के बाद इंडियन मार्केट में दोबारा वापसी कर रहा है. पबजी कॉर्पोरेशन ने कहा है कि PUBG Mobile के मुकाबले PUBG Mobile India में भारत के अनुरूप कुछ बदलाव करके पेश किया जाएगा.


दोस्तों जैसा की आपको पता है कई दिनों से नए नए News  PUBG Mobile India को लेकर आ रहे हैं, कई बड़े बड़े Youtubers ने भी इस्पे विडिओ बनाया PUBG Mobile India के Official वेबसाइट पे और Instagram पे एक छोटा सा ट्रेलर्स आये हैं जिसमे Dianamo जैसे कई PUBG Players देखने को मिले है जिससे साफ़ जाहिर होता है की जल्द ही PUBG अब लॉन्च होने वाला है जिससे PUBG Mobile India को लेकर Players में और उत्साह बढ़ गया की PUBG Mobile का Indian वर्शन जल्द ही आने वाला है. परन्तु अभी तक इसका Official गेमप्ले ट्रेलर नहीं आया है जो की PUBG के सारे फैंस का इंतजार है।


दोस्तों जैसा की आपको पता है गवर्नमेंट को इशू था Tencent से जो की प्योर Chinese कंपनी है तो अब हमारे प्यारे PUBG ने Tencent से नाता तोड़ चूका है यानि की हमारा PUBG Corporation ने Tencent को धक्के मार के बहार निकाल चूका है अब तो हमारे Indian Government को कोई भी इशू नहीं होनी चाहिए लेकिन फिर भी दोस्तों इतना टाइम लग रहा है PUBG को Unban होने क्या इशू आ रही है और क्या क्या नया हो सकता है पुराने PUBG के मुकाबले इस नए PUBG Mobile Indian Version में इसी के बारे आपको बतायेंगे।


तो आएये सबसे पहले जानते हैं क्या क्या खास और अलग होने वाला है इस PUBG Mobile Indian Version में :-


अलग नाम

इसमें नाम अलग होने वाला है इस बार PUBG में India का नाम जुड़ा होगा जो की PUBG Mobile India होगा और ग्लोबल वर्शन से बिलकुल अलग होगा Global Version PUBG Mobile के नाम से आता है, Indian Version का लोगो भी अलग देखने को मिलेगा। PUBG Mobile India में यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी ही टॉप प्रायोरिटी होगी और कंपनी ने ये भी कहा है की गेम अपने यूजर्स के डाटा सिक्योरिटी को बढ़ाएगा और स्थानीय नियमो का पालन करेगा। 


Player ID रहेगी बरक़रार 

रिपोर्ट्स की मने तो डेवलपर्स  की है की PUBG Mobile India  गेम के ग्लोबल वर्शन से अलग होगी हालाँकि Player ID PUBG Mobile player ID को ही बरक़रार रखा जायेगा। मतलब की यूजर्स अपने पहले वाले ID से ही लॉगिन कर के खेल सकेंगे। 


गेमप्ले भी होगा अलग 

डेवलपर्स ने PUBG Mobile India को लेकर ये भी बताया है की इस गेम को विशेष रूप से इंडियन मार्किट के हिसाब से डिज़ाइन किया है जिसमे कई स्पेसिफिक फीचर्स देखने को मिलेंगे और कोई खून खराबा नहीं मिलेगा और सारे कैरक्टर्स भी पुरे तरह कपडे पहने समेत और कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 



कब होगा लांच 

अब बात की जाए लांच की तो  PUBG Mobile India की लॉन्च तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है. PUBG Corporation  ने घोषणा की है कि वह PUBG Mobile India के ट्रेलर के साथ तैयार है. इसका मतलब कंपनी जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है कि कंपनी ट्रेलर में इस गेम की लॉन्च तारीख (PUBG Mobile India Launch Date) की भी घोषणा कर सकती है. दिसंबर तक में इसका ट्रेलर का अनुमान है ट्रेलर के आते ही कुछ दिनों बाद PUBG Mobile India को आप Download भी कर सकेंगे।