शेयर बाजार क्या हैं?
आज के इस टॉपिक मैं हम शेयर बाजार बारे में कुछ Basic जानकारी जानने वाले हैं. आज इस दुनिया में आखिर पैसे कौन नही कमाना चाहता. अगर हमारे पास पैसा है तो ही हम अपने सपने पुरे कर सकते है नहीं तो सपना सपना बनकर हे रह जाता है. इसीलिए आज इस दुनियां में लोग पैसो को जयदा एहमियत देते हैं. तो जयदा भाषण नहीं देते हुए जानते हैं आजके इस टॉपिक Share Market के बारे में और हम पूरी कोशिश करेंगे की जितनी इसके बारे में जितनी भी जानकारी दूँ सारे सटीक और स्पष्ट शब्दों में हो. तो आइये जानते हैं Share Market के बारे में।
Share क्या होते हैं -- Stock Market या Share Market वह जगह होती हैं जहाँ पर Shares, Mutual Funds, Derivatives और अन्य प्रकार की प्रतिभूतियों (Securities ) को ख़रीदा या बेचा जाता है. Share को Stock Exchange के माध्यम से खरीदा और बेचा जाता हैं और भारत में BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) दो मुख्य Stock Exchange हैं।
ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बोहोत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गांव देते हैं किसी Company का Share खरीदने का मतलब होता है उस कंपनी मैं हिस्सेदार बन जाना।
उदाहरण के लिए - अगर किसी Company ने कुल 10 लाख शेयर Issue किये हैं और आपने उसमे से 1 लाख शेयर्स खरीद लिए हैं तो इसका मतलब हैं की आप उस कंपनी के 10% हिस्सेदार बन चुके हैं. आप जब चाहे तब इन शेयर्स को Stock Market में बेच सकते हैं.
शेयर मार्केट काम कैसे करता हैं?
यह कई बातों पे निर्भर करता है, जैसे -
- लिस्टेड कंपनियां
- शेयर धारक
- डिमांड और सप्लाई
- मार्किट की परिस्थिति आदि।
इसे और सरल तरीके समझते हैं >>>
कंपनियां शेयर्स कैसे इशू करती हैं ?
सबसे पहले कंपनियां अपने शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवा कर IPO (Initial Public Offering) लती हैं और अपने शेयर्स खुद निर्धारित करते हुए मूल्य पर Public को इशू करती हैं।
एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद Shares Market में आ जाते हैं उसके बाद ब्रोकर्स और स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से निवेशकों द्वारा ख़रीदे और बेचे जाते हैं।
शेयर की प्राइस कैसे बदलती हैं ?
IPO लाते समय शेयर्स की कीमत कंपनी तय करती हैं लेकिन एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद Shares का मूल्य मार्किट के Demand और Supply के आधार बदलता रहता हैं.
यह डिमांड और सप्लाई कंपनी द्वारा समय समय पर दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर चेंज होती रहती हैं.
|
Share Market
|
Nifty क्या हैं ?
Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है और इसका निर्माण NSE में लिस्टेड Top 50 Companies के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर किया जाता है.
अगर Nifty बढ़ता है तो इसका मतलब यह है की NSE में रेजिस्टर्ड कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर Nifty घटता है तो इसका मतलब यह है की NSE में रेजिस्टर्ड कंपनीयो ने बुरा प्रदर्शन किया है.
Sensex क्या है?
Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है और सेंसेक्स का निर्धारण BSE में लिस्टेड Top 30 Companies के मार्किट कैपिटलाइजेशन के आधार पर किया जाता है।
अगर Sensex बढ़ता है तो इसका मतलब है की BSE में रेजिस्टर्ड कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
और इसी तरह Sensex गिरता है तो इसका मतलब अधिकांश कंपनियों का प्रदर्शन ख़राब है.
Mutual Funds क्या हैं?
चलिये इस टर्म को बहुत साधारण तरीके से समझाते हैं। मान लेते हैं आप एक निवेशक हैं और आपको शेयर और स्टॉक मार्केट का कोई आइडिया नहीं है। आपको किसी प्रोफैशनल या विशेषज्ञ की मदद चाहिये। आपको क्या करना चाहिये, वो है म्यूचुअल फंड स्कीम। एक Mutual Fund Scheme निवेशकों से पैसे एकत्र करती है और एकसाथ शेयर खरीदती और बेचती है।
देश में कितनी तरह के Mutual Funds हैं ?
- इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड (Equity Mutual Fund)
- डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड (Debt Mutual Fund)
- हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड (Hybrid Mutual Fund)
- सलूशन ओरिएंटेड म्यूच्यूअल फण्ड (Solution Oriented Mutual Fund)
Derivatives क्या होती हैं ?
- Derivatives का अर्थ भविष्य के लेन देन को आज निर्धारित करना होता है।
- वायदा कारोबार के तहत आज भविष्य के लेन देनों को आज एक निर्धारित मूल्य (Future Price) पर अंजाम दे सकते हैं।
- जिन्हे Stock Market में Options और Features के द्वारा अंजाम दिया जाता हैं।
- और सबसे अच्छी बात है की इसमें Actual Delivery नहीं दी जाती और मूल्य के अंतर के आधार पर Settlement किया जाता हैं।
Share Market में Invest कैसे करें ?
इन सब को मद्देनजर में रखते हुए अगर आप शेयर मार्केट में Invest करना चाहे तो कर सकते है और इसके बाद आपका अगला कदम शेयर बाजार में निवेश प्रक्रिया को जानना होगा।
इसके लिए सबसे आपको किसी Stock Broker के साथ Trading और Demat Account खोला होता है।
Demat Account क्या है ?
जिस तरह आप बैंको में रूपया जमा कर सकते हैं उसी तरह Demat Account में आपके निवेश सम्बन्धी सभी Securities जैसे Share, Bonds, Government Securities, Mutual Funds आदि को Electronic Form में Store किया जाता हैं।
Trading Account क्या हैं ?
Trading Account का उपयोग आपके शेयर व्यवसाय में Shares को खरीदने और बेचने के काम में आता हैं।
इस Account आप किसी अच्छे Broker के पास से खुलवा सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात ऑनलाइन की सुविधा होने के कारन आप इस अकाउंट की सहायता से कभी भी शेयर्स खरीद और बेच सकते हैं।
Demat Account कैसे खोले ?
इन सब के बाद बाद अब आप Demat Account खोलना चाहेंगे इसके लिए जरुरी है की आप Best Demat Account में ही खाता खोले।
इसके लिए आपको अपने Bank से KYC कराने की जरुरत होती हैं
एक प्रकार से यह खाता आपके Funds को Manage करता हैं, जिसमे Share और Fund Unit आदि की खरीद से सारी जानकारी होती हैं।
इस Account को आप Bank से उसी प्रकार से खोल सकते हैं जैसे आप बैंक में सामान्य खाता खोलते हैं।
Demat और Trading Account खोलने के लिए आपको जिन Documents की जरुरत होगी वो निम्न हैं >>>
- Address Proof
- PAN Card
- Income Proof
- Cancel Cheque
- Passport Size Photo
इनसभी दस्तवेजो को Xerox करा ले और ध्यान रहे की सारे ही प्रमाणपत्र स्पस्ट हो और इनसब में आपका नाम हो वो भी एक ही तरीके से लिखा हुआ।
लेकिन जमा करते वक्त इंसबकी Original Copy भी में रखे किसी भी वक्त Verification के लिए मांगी जा सकती हैं।
Demat और Trading Account खोलते समय जिन कागजो पर हस्ताक्षर कर रहे हो उनपे लिखे गए नियमो और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
Investors को शेयर मार्केट के कुछ महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखना चाहिए खासकर वो लोग जो अभी beginning Investors हो तो चलिए कुछ share market tips के बारे में जान लेते हैं >>>
- सबसे पहले सीखे तभी आगे बढे।
- अपना research खुद करे।
- अपने Risk Tolerance को समझे।
- Research और Planning करें।
- अपने Basics को Clear करें।
- Long-Term Goals set करें।
- अच्छी Companies के शेयर्स में अपना इन्वेस्ट करें।
Note :- आशा करता हूँ आपको अब शेयर बाजार से जुड़ी बातों का अच्छा ज्ञान हो गया होगा।
आपको हमारा ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों से भी Share करें।
#share market kya hai?
#nifty
#sensex
#what is Share market?
#share market tips
#share market investment
#share market account
#share_market_and_stock_market
0 Comments