Follow me

header ads

Amazon Easy स्टोर क्या हैं और कैसे खोले?

Amazon Easy Store 👇👇👇👇

दोस्तों आज के जमाने में पैसे कौन नहीं कामना चाहता और वैसे भी आखिर कौन ना चाहे भी क्योंकि हमारी सारी जरूरतों को पूरा करने को यही तो साधन ही तो है और आज हमारी दुनियां कितना एडवांस हो गया है ये तो आपको पता ही है। एडवांस होती इस दुनियां में पैसे बनाने के साधन भी एडवांस होते जा रहे है। आज लोग घर बैठे लाखो कमा रहे है। 
वैसे भी पिछले कुछ साल देखे तो ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बोहोत बढ़ता जा रहा है, लोग अब घर बैठे अपने जरूरत के समान को मांगा रहे है. ऐसे में कंपनियों को काफी फायदा होता है परन्तु कंपनियां अब ऑनलाइन है सीमित रहने को नहीं सोच रही वो अब ऑफलाइन भी पैर पसारने का सोच रही है.



तो इसी पैसे बनाने वाले बात को में आगे बढ़ात हुए में आज आपके दुनियां की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Amazon के बारे में बताऊंगा जिसके साथ मिलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। 

मैं आज आप लोगों को आज Amazon Easy Store के बारे में बताऊंगा ओर ये भी बताऊंगा की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं, इस आर्टिकल में आपको इसके रिलेटेड सारे doubts को क्लियर करने वाला हूं और अगर आप Amazon Easy Store खोलना चाहे तो इसके लिए भी पूरी जानकारी देने को कोशिश करूंगा।

अमेज़न इजी स्टोर क्या है? What is Amazon Easy Store In Hindi?



Amazon Easy Store क्या है? अमेज़न स्टोर अमरीकी कंपनी अमेज़न द्वारा खोला गया एक प्रोग्राम है जो कि एक शॉप की तरह ही होगी या आम भाषा में कहें तो किराना स्टोर या मोबाइल स्टोर या ऐसा है कुछ परन्तु एक आम किराना स्टोर से थोड़ा अलग, जिसमें कंपनी कस्टमर्स को ऑफलाइन भी समान उपलब्ध कराएगा वो भी उसके अपने शहर में, कहने को तात्पर्य ये है कि कस्टमर ऑनलाइन समान लेते थे वो तो लेंगे ही साथ ही अब वो अमेज़न इजी स्टोर जा के भी जरूरत के उपलब्ध समान खरीद सकते है और समान को बेचने वाले एजेंट को भी प्रत्येक समान पे 12% तक कमिशन भी मिलेगा। 

अमेज़न स्टोर का काम? 

शायद आप ये सोच रहे होंगे कि अमेज़न इजी स्टोर में होगा क्या और काम क्या होगा. 
दरअसल इसमें ग्राहक आपकी स्टोर में आएंगे वहां पर आप उन्हें कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन प्रोडक्ट्स दिखायेंगे जोकि अमेज़न की वेबसाइट में उपलब्ध होते हैं. इसके बाद वे जब उनमें से किसी सामान के लिए ऑर्डर देंगे. तो उस सामान को आपको मंगा कर उन्हें देना होगा, या अगर वो समान आपके स्टोर मे उपलब्ध हो तो आप उसे तुरंत है सेल कर लेंगे, इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि लोग अब तक इसकी ऑनलाइन वेबसाइट में ऑर्डर देकर सामान खरीदते थे. किन्तु अब इसी को अमेज़न की स्टोर में जाकर ऑर्डर देकर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ना ही कस्टमर्स बुलाना पड़ेगा कस्टमर्स खुद आपके स्टोर पे आएंगे.
ऐसे है बिज़नेस प्लान से अमेज़न देश के सारे शहरों में अमेज़न ने अपना स्टोर खोलने का प्लान शुरू कर दिया है.

अमेज़न स्टोर से लाभ. Benifits Of Amazon Store 

इससे लाभार्थी अपने शहर में खुद की एक दूकान खोल सकते हैं जिसमें उन्हें सामान खरीदना नहीं होगा बल्कि उन्हें सामना बेचने के लिए दिया जायेगा. और बेचने के बाद उसका कमीशन भी दिया जायेगा. इससे लाभार्थी अच्छा खासा अपना बिज़नेस स्टार्टअप शुरू करके पैसा कमा सकते हैं. अमेज़न के साथ जुड़कर पैसे कमाने का विकल्प उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है. और वैसे भी अमेज़न कितनी बड़ी कंपनी है ये तो आपको पता ही है तो इससे आपको लाभ कि तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए और जहां तक बात तो घाटे को तो इसमें तो कम है चांसेस हैं।

एक और स्पेशल बेनिफिट अमेजाॅन के तरफ से ईजी स्टोर को मिलने वाला है वो यह है कि आप प्रोडक्ट को पिक और डीलीवर भी कर पायेंगे यानि की आपके एरिया में यदि कोई सेलर प्रोडक्ट सेल करता है तो आपको वो प्रोडक्ट सेलर के लोकेशन से पिक करने तथा यदि आपके एरिया में किसी कस्टमर का पार्सल आता है तो उसे डिलीवर करने का अवसर होगा। इसके जरिए आपके पास अतिरिक्त आमदनी करने का अवसर होगा।

Amazon का कस्टमर बेस काफी सुदृढ़ है इसलिए आपके पास बहुत ज्यादा कमाने के अवसर होंगे। अमेजाॅन ने फेस्टिवल सीजन 2019 का एक डाटा शेयर किया है जिसमें उनके द्वारा दावा किया गया है कि उसके स्टोर ने 1.4 लाख तक कमीशन कमाया है।

अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए क्या क्या योग्यता होना आवश्यक हैं ?  Eligibility Criteria For Amazon Easy Store 


अब जानते है कि अमेज़न स्टोर खोलने के लिए कंपनी को कैंडिडेट से कौन- कौन सी योग्यता चाहिए, अब आखिर योग्यता तो मांगेगी ही न आप दुनियां की सबसे बड़ी कंपनियों के साथ काम करने जा रहे हैं.
 


  1. इसके लिए सबसे जरुरी है आयु की, 20 से 45 साल तक का कोई भी व्यक्ति यह बिज़नेस कर सकता है.
  2. इसके बाद वह व्यक्ति पढ़ा लिखा होना चाहिए, कम से कम 12 वीं पास तो होना ही चाहिए.
  3. इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा मार्केटिंग होती हैं इसलिए व्यक्ति को मार्केटिंग के बारे में सभी नॉलेज होना चाहिए
  4. इसके अलावा उन्हें टेक्निकल नॉलेज भी होना चाहिए. जैसे कि उन्हें कंप्यूटर या लैपटॉप ऑपरेट करना आना चाहिए साथ ही ऑनलाइन प्रोडक्ट का ऑडर कैसे करते हैं और उसमें कैसे रिटर्न किया जाता आदि सब कुछ उन्हें आना चाहिए
  5. अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए उनके के पास कम से कम 200 वर्ग फीट की जगह होनी आवश्यक है.
  6. अमेज़न इजी स्टोर खोलने वाले लोगों को स्टोर ग्राउंड फ्लोर में ही खोलना होगा.
  7. अमेज़न इजी स्टोर ऐसे स्थान पर खुलना चाहिए जहां भीड़ भाड़ वाला इलाका हो क्योकि तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी शॉप पर आ सकेंगे.

अमेज़न स्टोर खोलने के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply for Amazon Easy Store?



 



आपने ये तो जान लिया कि अमेज़न इजी स्टोर क्या हैं और खोलने के लिए क्या क्या मापदंड होना आवश्यक है और अगर आप इन मापदंड को क्वालीफाई करते है तो अब जानते है आप इसे खोलने के लिए क्या क्या करना होगा.
  1. अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए आवेदन करना होगा इसके लिए आपको अमेज़न की आधिकारिक वेबसाइट(Click Here) पे जाना होगा.
  2. यहाँ से आपको सामने ही ‘रजिस्टर नाउ’ एक बटन दिखाई दे जायेंगे, आपको उसे क्लिक करना है.
  3. इसके बाद अगले पेज में आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी आपको वह जानकारी देनी होगी. हालांकि यह जानकारी कुछ बेसिक जानकारी ही होगी. यही इसमें रजिस्टर करने के लिए आवेदन फॉर्म होगा.
  4. इसे भरने के बाद अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है.
  5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद अमेज़न द्वारा सभी जानकारी का सत्यापन किया जायेगा और 3 दिन के बाद आपसे संपर्क करके आपको स्टोर खोलने से संबंधित सभी जानकारी दे दी जाएगी.


Apply Now for Amazon Easy Store:- Click here
 



#Amazon Easy Store #Amazon  #Earn with Amazon  #Amazon Franchise #AmazonStore #AmazonAffiliate #Amazonmarketing #AmazonShop #AmazonShopping #Amazonoffer #Amazon Easy Store kya hai #amazon easy store kese khole #Amazone se paise kaise kamaye #amazon affilate kya hai #Amazon #Amazon #Amazon #AmazonFlipkart #Amazonapplyformarketing #Amazon Easy store in Hindi #Amazon apply 

Post a Comment

0 Comments