What is Instagram and How to use & Best Instagram Viral Hashtags: Find Best Hashtags and Connect With New Followers, How to Increase Instagram Followers:-













आज के समय में शायद ही कोई ऐसे नौजवान होंगे जो Instagram के बारे में न जानते हो. वैसे तो आप सभी को पता ही होगा की Instagram क्या है शायद हाँ ऐसे होंगे जिनको ये पता न हो की Instagram उसे कैसे करें तो चलिए आपलोगो को जैसा की पता ही हैं हम किसी पर्टिकुलर चीज के बारे में बताने से पहले उसके बारे में आपको पूरी Knowledge देते है तो आइये जानना शुरू करते है Instagram के बारे में.


PUBG Mobile India  

 

Instagram क्या है? (What is Instagram in Hindi)


Instagram एक पॉपुलर Social Media App और Photosharing app  है जिसे सन 2010 में Launch किया गया था और इसे बनाने वाले Kevin Systrom और Mike Kriger है इन्होने इस App को बनाया और लोगों के सामने इस्तेमाल के लिए लाया। ये App  इतना जल्दी ग्रो होने लगा तो इसकी पॉपुलैरिटी देख के सन 2012 में Facebook Company ने इसे पूरी तरह से खरीद लिया। ये बिलकुल Facebook की तरह होता है परन्तु इसकी फीचर्स  करें तो ये फेसबुक के अलग है. Instagram को आप PC और Android Mobile दोनों में उसे कर सकते हैं. आज Google Playstore में Instagram 4.4 Rating के साथ 1 Billion+ Downloads हो चुके हैं.  


Instagram यूज़ कैसे करें? (How to Use Instagram in Hindi)



Instagram को डाउनलोड कर के सबसे पहले Signup/Signin  कर ले Profile सेटअप कर लें. अब अपने कुछ पसंदीदा सेलिब्रिटीज, अपने दोस्तों को follow कर ले, दरअसल Instagram में Follow करने का मतलब ये होता है की आप अब उस  साथ जुड़ चुके हैं और अब आप अपने Feeds में उस व्यक्ति की activities और उसके Contents देख सकेंगे साथ ही उसकी Stories भी अब आप देख सकेंगे। अब अपने Fevourite Profiles को follow करने के बाद अपने Profile में जा कर आप अपने followers और आप जिस-जिस को follow करते है सारे देख सकते हैं.

अब आप चाहे तो आप अपने प्रोफाइल को प्राइवेट भी रख सकते हैं जिससे की peoples आपको request भेजेंगे आपको फॉलो करने के और जब आप approve करेंगे तब ही वो व्यक्ति आपका content देख पायेगा।


अब आप किसी post पर double क्लिक कर के उस फोटो को like कर सकते है आपके डबल क्लिक करते ही red heart का symbol appear होने लगेगा, और उस पोस्ट के निचे उस पोस्ट पर को peoples द्वारा कितना लाइक्स और कमेंट्स मिला है वो भी दिखने को मिलेगा। 


Instagram के फीचर्स (Instagram Features in Hindi) 


 चलिए अब जानते है Instagram के कुछ फीचर्स के बारे में जिसे आपलोगो को बिलकुल जानना चाहिए।


1.Home

यहां पर सबसे ऊपर आपकी Profiles की photo के साथ उन लोगों की Profiles दिखाई देती है जिनको आप फॉलो करते हैं साथ ही जो लोग कोई नया फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो उनका फोटो और वीडियो यहां अपने आप आ जाता है जिस पर आप लाइक कमेंट कर सकते हैं और यहाँ सबसे ऊपर की ओर आपको उनलोगों की stories भी दिखेगी जिनको आप फॉलो करते हैं. 

2. +Icon 

+icon  में होता ये है की अगर आप कोई photo या vedio शेयर करना चाहते है तो आप Plus icon पर क्लिक करके अपनी Gallery से कोई भी फोटो या वीडियो selsect करके उसे share कर सकते हैं, इसके बाद हही अब वो फोटो/विडिओ आपके फोलोवर्स/ दोस्तों तक पोहुंचेगा।

3. Search  

सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको उन लोगों की फोटो और वीडियो दिखाई देती है जो काफी पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फोटो/वीडियो होती है.

4. Heart Icon 

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है  जब आप Heart icon पर क्लिक करते हैं तो आपको उन लोगों की लिस्ट दिखाई देती है जो आपको फॉलो करते हैं या लिखे/कमेंट तथा उनके द्वारा जो activity की जाती है वह दिखाई देती है.

5. Profile 

सबसे निचे नंबर 5th Icon profile का दिया होता है  जिस पर क्लिक करके आप अपनी Profiles की informations  डाल सकते हैं और यहां पर आपको जो लोग follow करते हैं और जिन लोगों को आप follow करते हैं उनकी संख्या देख सकते हैं साथ ही आप कितने फ़ोटो और वीडियो डाल चुके है यह भी दिखाई देता है और भी कई चीजे होती है जो आपको वहाँ जा कर देख सकते हैं.

6. Stories 

होम पे सबसे ऊपर आपको Your Story का option दिखाई देगा जिसे आप सिंपल भाषा में status भी बोल सकते हैं जैसा की आपलोग facebook या whatsapp  में डालते हो. story में आप फोटो/विडिओ (15 सैकंड तक), फिल्टर्स फोटो डाल सकते हो और तो और आप यहाँ से ही Instagram  पे Live जा सकते हो और अपनी रील्स भी डाल सकते हो जो की सबसे नया फीचर है. Your Story पे क्लिक कर के आप सरे फंक्शन्स के बारे में जान के उसे यूज़ भी कर सकते हो.


हैशटैग्स इंस्टाग्राम पर कैसे काम करता है? How Hashtags works on Instagram?

आजकल तो हैशटैग्स से कई कई चीजे वायरल हो जाती है. आपने कभी न कभी तो हैशटैग्स के बारे में जरूर हे सुना होगा कभी ट्विटर पे कभी फेसबुक या कभी इंस्टाग्राम वैसे आज बात कर रहे हैं इंस्टाग्राम के बारे में. किसी स्पेसिफिक वर्ड के आगे जब # लगा दिया जाता है तो वो वर्ड हैशटैग के रूप में परिवर्तिति हो जाता है. वो स्पेसिफिक वर्ड कोई भी हो सकता है जैसा की जो आपके ख्याल से रूचि हो जैसे की अगर आपको फ़ूड में इंटरेस्ट हो तो #food को फॉलो कर सकते है और उस टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट्स से आप जुड़ जायेंगे। निचे और भी विस्तार से समझाया है मैंने।

इंस्टाग्राम पर हैशटैग पोस्ट से जुड़े और क्लिक करने योग्य वाक्यांश और विषय बन सकते हैं। किसी भी शब्द या वाक्यांश को एक कार्यशील हैशटैग में बदल दिया जा सकता है, जब तक कि उसके सामने # रखा गया हो।

जब उपयोगकर्ता हैशटैग पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें इसकी खोज फ़ीड पर ले जाया जाता है, जो इससे जुड़ी सभी सार्वजनिक सामग्री को दिखाता है. साधारण भाषा में कहें तो लोग इंस्टाग्राम पे रूचि रखने वाले सामग्री खोजने के एक तरीके के रूप में इस्तेमाल करते है.


Best general Instagram Hashtags (कुछ सामान्य हैशटैग्स)


  • #photooftheday

  • #instagood

  • #nofilter

  • #tbt

  • #igers

  • #picoftheday

  • #love

  • #nature

  • #swag

  • #lifeisgood

  • #caseofthemondays

  • #instapic

  • #instadaily

  • #selfie

  • #instamood

  • #bestoftheday



Best Hashtags For Increasing Likes and Followers (फोल्लोवेर्स और लाइक्स के लिए हैशटैग्स )

  • #followme

  • #likeforlike

  • #like4like

  • #follow4follow

  • #followforfollow

  • #f4f


Note:- यहाँ इसका मतलब ये नहीं की आपको इन हैशटैग्स की मदद से हजारो फोल्लोवेर्स बढ़ जायेंगे, इसके लिए कोई गारंटी नहीं दी गयी है. मगर हाँ आपको कुछ फॉलोवर्स तो मिल ही जायेंगे
अगर आपके कंटेंट्स को लोगो ने पसंद किया तो.


Best Fashion Hashtags (फैशन के लिए प्रमुख हैशटैग्स)

  • #styleinspo

  • #ootd

  • #outfitoftheday

  • #whatiwore

  • #shoppingaddict

  • #beautydoesnthavetobepain

  • #currentlywearing

  • #instastyle

  • #lookgoodfeelgood


Best Travel Hashtags (Travels के लिए कुछ प्रमुख हैशटैग्स)

  • #travel

  • #staycation

  • #vacation

  • #sunsout

  • #resortwear

  • #tourist

  • #travelbug

  • #solotravel

  • #honeymoon

  • #traveltuesday

  • #wanderlust

  • #wanderlustwednesday

  • #travelgram

  • #sun


Best Gadgets and tech hashtags (टेक और गैजेट्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण हैशटैग्स)

  • ilovemygadgets

  • #gadgetsgalore

  • #apple

  • #android

  • #applevsandroid

  • #wearabletech

  • #VR

  • #mobile

  • #makinglifeeasier

  • #innovation

  • #techie

  • #latesttech


Best Weddings Hashtags (वेडिंग के लिए कुछ हैशटैग्स)

  • #centerpieces

  • #sayyestothedress

  • #bohowedding

  • #weddinghair

  • #weddingstyle

  • #loveislove

  • #ido

  • #tyingtheknot

  • #shesaidyes

  • #heasked

  • #fallwedding

  • #rusticwedding

  • #summerwedding

  • #weddingfavors


Best Holiday Hashtags (हॉलीडेज के लिए हैशटैग्स)


  • #holidaycrazy

  • #holidayspirit

  • #kwanza

  • #hanukkahgift

  • #underthetree

  • #valentineformyvalentine

  • #happyfourth

  • #newyearseve

  • #newyearsresolution

  • #stockingstuffers

  • #christmasdecor

  • #spookyhalloween

  • #happyhalloween

  • #thanksgivingtable


Download Instagram:- Click here to download



नोट:- आशा करता हूँ आज फिर आपने बड़े हे सरल भाषा में Instagram क्या है और कैसे इस्तेमाल करते है और इसके फीचर्स, महत्वपूर्ण हैशटैग्स के बारे में अच्छी समझ और जानकारी हो गयी होगी। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे   साथ ऐसे हे knowledgeable जानकारिओं के लिए.